अब रायपुर से मुंबई के लिए भी सीधी उड़ान, तीन दिन संचालित रहेगी सेवा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 25 मई से दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. अब इंडिगो एयरलाइंस ने 18 जून गुरुवार से रायपुर से सीधे मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. वहीं सीधी उड़ानों के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
इंडिगो की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. मुंबई के लिए वर्तमान में एक ही उड़ान होगी. फिलहाल वर्तमान किराया 2300 रुपए से 2500 रुपए के बीच है, लेकिन कुछ घंटे पहले बुकिंग पर किराए में नियमानुसार किराया बढ़ सकता है. बता दें कि मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लगे लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने से हवाई यात्रा बंद थी. लेकिन सरकार से अनुमति मिलने के बाद 25 मई से उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया गया है. वहीं एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी तरह के सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए हवाई यात्रा का संचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट में अच्छे इंतजाम किए गए हैं. हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसके लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि सुरक्षा के मद्दनेजर जो निर्देश दिए गए हैं उन नियमों का पालन किया जा रहा है।