November 25, 2024

सुशांत की मौत में अब ‘दुबई’ कनेक्शन, स्वामी बोले, ‘मोसाद’ से भी ले सलाह

नई दिल्ली  । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की अब सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है, लेकिन अब इस केस में अंतरराष्ट्रीय साजिश की चर्चा भी फैल गई है। भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत मामले के तार अन्य देशों से जुड़े होने की आशंका जताते हुए जांच में इजरायली खुफिया संगठन जांच मोसाद और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का सहयोग लेने की सलाह दी है। स्वामी ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में कहा, ‘इजराइल और यूएई संग राजनयिक संबंधों के चलते दुबई के कुछ लोग काफी परेशानी में हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेत्री श्रीदेवी और सुनंदा पुष्कर की मौत की भी जांच की भी मांग की है। वहीं पूर्व नौकरशाह आरवीएस मणि ने भी मांग की है कि सुशांत की मौत के तार दूसरे देशों से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में फिल्म स्टार आमिर खान की मुलाकात तुर्की में राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से हुई है। उन्होंने इस मुलाकात पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सुशांत की मौत का संबंध दुबई से क्या है। यह भी पता किया जाना चाहिए कि बॉलीवुड का माफिया से क्या रिश्ता है। बॉलीवुड का अपराधियों से क्या रिश्ता है।

error: Content is protected !!