November 29, 2024

NTA : यूजीसी नेट परीक्षा मई में आयोजित होगी

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी मई महीने में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 की तारीखों का एलान किया.

उन्होंने बताया, ‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर बाद 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी.

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) करेगी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा विधि के माध्यम से होगा. आनलाइन आवेदन फार्म 2 फरवरी से उपलब्ध होंगे और 2 मार्च तक आवेदन किये जा सकते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version