एनटीपीसी के DGM कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

झारखंड। हजारीबाग जिले में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस फायरिंग में डीजीएम कुमार गौरव को भी गोली लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस तरह से दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से एनटीपीसी के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावा स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
कुमार गौरव को बनाया निशाना
हजारीबाग के एनटीपीसी केरेडारी में कार्यरत डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि गोली मारने की घटना आज सुबह के समय हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद डीजीएम कुमार गौरव की इलाज के दौरान हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में मौत हो गई। हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र की फतहा के पास की यह पूरी घटना बताई जा रही है। घटना के बाद एनटीपीसी के ऑफिसर और अन्य कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचे हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते नजर आए।
एनटीपीसी कर्मचारियों में आक्रोश
फिलहाल मृतक के शव को अभी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में ही रखा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हजारीबाग के एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि पहले भी एनटीपीसी के अधीन कंपनियों के कर्मचारियों पर इस तरह की गोलीबारी की वारदात की गई है, जिनमें मौतें भी हो चुकी हैं। पहले भी इस तरह की वारदात हुई है, हालांकि इस बार किस बात को लेकर गोलीबारी की गई, यह जांच का विषय है l