April 24, 2024

छत्तीसगढ़ में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235

file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। सूबे में अभी-अभी 15 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। 

अभी मिले नए कोरोना मरीजों में राजनांदगांव में 12, बेमेतरा 2 और रात में रायगढ़ में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।  प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235 हो गई हैं. जबकि अब तक 72 लोग इससे ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना की कुल संख्या 307 पहुंच गई है। 

बेमेतरा जिले में मिले 2 नए मरीजों में एक नगर पंचायत देवकर और दूसरा ग्राम तारपोंगी के क्वारेंनटाइन सेंटर में रह रहे थे. दोनों प्रवासी मजदूर है. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचकर दोनों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी कर रही है। 

बता दें कि सोमवार को कुल 40 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. मुंगेली में 30, कांकेर 3, धमतरी 2, रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, कोरिया और राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले थे। 

error: Content is protected !!