January 8, 2025

ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल की पत्नी का कोरोना से निधन

ganeshi

भुवनेश्वर/चंडीगढ़।  ओडिशा के राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल की पत्नी सुशीला देवी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की पत्नी कोरोना से संक्रमित थी. इससे पहले राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल एवं उनकी पत्‍नी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी राज्यपाल कार्यालय से ट्वीट कर दी गई थी. इसके साथ उनके परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना से संक्रमित होने की बात पता चली थी. 


राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की पत्नी सुशीला देवी का भुवनेश्वर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने रविवार रात आखिरी सांस ली. वहीं राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की पत्नी सुशीला देवी के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुख जताया है.


बता दें, ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं. प्रो. गणेशी लाल हरियाणा में बीजेपी के सदस्य भी रहे हैं. 2014 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!