November 24, 2024

दो समुदायों में झड़प, बालासोर में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

बालासोर। बालेश्वर शहर के सुनहट में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद तनावपूर्ण महौल हो गया है. एक समुदाय के लोगों ने बीती रात एक अन्य समुदाय के लोगों की पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आज रात 12 बजे से बालेश्वर शहर के पूरे इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है.

लाउडस्पीकरों के जरिए जिला प्रशासन ने पूरे शहर में दुकान , बाजार समेत शिक्षा अनुष्ठान न खोलने की हिदायत दी है. साथ ही लोगों को सड़कों पर न उतरने का ऐलान भी किया गया है. आम जनता को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.

इंटरनेट सेवा भी चंद घंटे के भीतर बंद करने का एलान
जिला प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा भी चंद घंटे के भीतर बंद करने का एलान किया है तथा पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी किया गया है, जो को जल्द ही बालासोर में पहुंच जाएंगे। बालेश्वर के जिलाधीश ने ओडिशा के मुख्य शासन सचिव से बालेश्वर में इंटरनेट सुविधा बंद करने की गुहार लगाई है।

यहां उल्लेखनीय है कि कल दो समुदाय के बीच झड़प के बाद पहले एक दूसरे पर ईंट और पत्थर से आक्रमण किए थे, जिसमे कई पुलिस वाले समेत कई लोग घायल थे। इसके बाद उक्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

बालेश्वर में एक समुदाय के पूजा स्थल में तोड़फोड़ किए जाने का फोटो

पुलिस के जवान उक्त इलाके में पूरी रात पहरा देने के बाद भी एक समुदाय ने आधी रात को दूसरे समुदाय की पूजा स्थल में प्रवेश कर काफी तोड़फोड़ किया स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बालेश्वर जिला प्रशासन ने पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, तथा बालेश्वर शहर में घुसने वाले या प्रवेश करने वाले सारे रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। चंद घंटों बाद इंटरनेट सेवा को पूरी तरह ठप्प कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version