January 10, 2025

मुख्यमंत्री का 10 अक्टूबर को वनांचल क्षेत्र झलमला और सहसपुर लोहारा में भेंट मुलाकात, कैबिनेट मंत्री अकबर ने लिया तैयारियों का जायजा

akbar-jaayja

मुख्यमंत्री बघेल का 10 अक्टूबर को होगा कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा के ग्राम झलमला और सहसपुर लोहारा में भेंट-वार्ता और जन चौपाल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कवर्धा विधानसभा के विकास के लिए 122 करोड़ 04 लाख रूपए के 128 कार्यों का करेंगे लाकार्पण और भूमिपूजन

कवर्धा| प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात और जनचौपाल कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल 10 अक्टूबर सोमवार को विधानसभा कवर्धा वनांचल क्षेत्र झलमला और सहसपुर लोहारा में आम नागरिकों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के भेंट-मुलाकात व जनचौपाल में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्रांकर भी शामिल होंगे। मंत्री श्री अकबर ने आज सहसपुर लोहारा और वनांचल क्षेत्र ग्राम झलमला में प्रस्तावित भेंट मुलाकात एवं जनचौपाल कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और प्रशानिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम द्वारा आयोजन स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने भेंट-मुलाकात के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की सौगात देंगे। इन सौगातों में 10 अक्टूबर को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र को 122 करोड़ 4 लाख रूपए के 128 कार्यों का लाकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कवर्धा विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात एवं जनचौपाल की तयौरियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के इन कार्यो का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री बघेल कवर्धा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान 121 लाख रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के सारंगपुरकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण, 236 लाख रूपए के लागत से बोड़ला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भवन का निर्माण, 7.50 लाख रूपए के लागत से शास.बालगृह कवर्धा परिसर में नव-निर्मित बाल कल्याण समिति कार्यालय हेतु भवन निर्माण, 129.20 लाख रूपए के लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवार, हीरापुर, छिरबांधा में सोलर आधरित नल-जल, 125.01 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत भरेली एवं तितरी में रेट्रोफिटिंग नल जल योजना, 62 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलदली बोड़ला में 2 नग 2 जी टाईप स्टाफ क्वाटर का निर्माण, 515 लाख रूपए की लागत से बनखैरा से कटंगीकला मार्ग के कर्रा नदी पर पुल निर्माण कार्य, 370.00 लाख रूपए की लागत से खपरी से चचेड़ी मार्ग के सकरी नदी पर पुल निर्माण कार्य, 408.44 लाख रूपए की लागत से कवर्धा-रेंगाखार-मावघाट मार्ग के जमुनिया नदी पर पुल निर्माण कार्य, 780.00 लाख रूपए की लागत से रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के सकरी नदी पर पुल निर्माण कार्य, 5 लाख रूपए की लागत से खैरा-ग्राम पंचायत कुरूवा शास.पूर्व माध्य.शाला में अहाता निर्माण, 6.50 लाख रूपए की लागत से धनौरा में सामुदायिक भवन निर्माण, 5 लाख रूपए की लागत से शीतला मंदिर के बाजू मे भादूटोला ग्राम पंचायत पवनतरा में सामुदायिक भवन निर्माण, 6.50  लाख रूपए की लागत से खजरीकला, ग्राम पंचायत कल्याणपुर में सामुदायिक भवन निर्माण, 12 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सिंघनपुरी जं में कांक्रीटीकरण सह पेबरब्लाक कार्य, 5.60 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत नरोधी में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन कार्य, 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पचायत नरोधी में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 के लिए नवीन भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम नरोधी में खाद्य गोदाम निर्माण कार्य, 14 लाख रूपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य, 5.20 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत कुरूवा मे पंचायत भवन में आहता निर्माण का लोकार्पण करेंगे।

error: Content is protected !!