रसोई गैस की कीमत कम करने पर CM बघेल ने कसा तंज, कहा- जो बढ़ा रहा है, वहीं घटा रहा है, यह ठगने वाला काम है…
रायपुर। रसोई गैस की कीमत में केंद्र सरकार द्वारा की गई 200 रुपए की कटौती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो बढ़ा रहा है, वही घटा रहा है. पहले 400 रुपए का सिलेंडर 1200 रुपए कर लो, फिर घटा दो. यह व्यापारी जैसी बात है, यह ठगने वाला काम है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में रसोई गैस की कीमतों को लेकर कहा कि अचानक 200 रुपए कम हो गई. हिमाचल के उपचुनाव में, एक लोकसभा और तीन विधानसभा हारे तो डीजल का भाव गिरा था. बीजेपी से एक बात पूछनी है. रेट बढ़ता है, तब कहते हैं यह बाजार से जुड़ा हुआ है, फिर यह गिराने वाला काम कौन करता है?