कलेक्टर और एसपी की पहल पर आईटीबीपी के 300 से अधिक जवानों को मिली शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सौगात
आईटीबीपी कैम्प जेलबाड़ी-नारायणपुर में खुली जवानों के लिए जिम
नारायणपुर| 45वीं बटालियन आईटीबीपी और 53वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय नारायणपुर के जेलबाड़ी में कामर्शियल लेवल के बड़े जिम का उद्घाटन हुआ। जिससे 45वीं बटालियन और 53वीं बटालियन आईटीबीपी के लगभग 300 से अधिक जवान लाभान्वित होंगे, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिम में एक समय में लगभग 30 जवान एक साथ व्यायाम कर सकेंगे। पुलिस-प्रशासन द्वारा जवानों के लिए जिम खोलने पर आईटीबीपी जवानों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी का आभार प्रकट किया।
जिम शुभारंभ के दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), श्री अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी),आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), श्री रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री मार्कण्डेय टाक (उप सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री आनंद सिंह रावत (उप सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), डॉ. दीपक मैत्रेय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, निरीक्षक श्री तोपसिंह नवरंग (थाना प्रभारी, कोतवाली-नारायणपुर) और 45वीं बटालियन व 53वीं बटालियन आईटीबीपी के सैंकड़ों जवान मौजूद रहे।