December 26, 2024

रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में फायर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन

narayanpur

०० फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत करते हुए फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग करने लाईव डेमोस्ट्रेशन और अभ्यास

रायपुर| पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में आज दिनाँक 08.05.2022 को फायर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्री मनोहर लाल चौहान (जिला अग्नि समन्वयक) एवं उप निरीक्षक श्री दिलीप उइके (नगर सेना) और उनके टीम द्वारा जवानों को फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत कराया गया तथा फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग, गैस सिलेण्डर विस्फोट एवं आगजनी से निपटने लाईव डेमोस्ट्रेशन कराया जाकर जवानों को भी इसका अभ्यास कराया गया।

उक्त प्रशिक्षण में रक्षित केन्द्र नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 5वीं वाहिनी ‘‘डी’’ कंपनी आकाबेड़ा, 6वीं वाहिनी ‘‘एफ’’ कंपनी आकाबेड़ा, 9वीं वाहिनी ‘‘बी’’ कंपनी अमदई घाटी, 18वीं वाहिनी ‘सीं’ कंपनी कुकड़ाझोर और 22वीं वाहिनी ‘‘सी’’ कंपनी ड़ोंगर हिल्स के सैकड़ों जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। फायर कण्ट्रोल लाईव डेमोस्ट्रेशन के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, सहायक उप निरीक्षक श्री नीलकमल दिवाकर (लाईन ऑफिसर) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version