Onion Price Hike : CG में टमाटर के बाद अब लोगों को रुला रहा प्याज, एक हफ्ते में हुई दामों में बढ़ोतरी
रायपुर। देश में प्याज (Onion) के दाम बढ़ाने का असर अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी दिख रहा है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के सुपेला सब्जी मंडी (Supela Sabji Mandi) में जनरपट ने प्याज के दामों पर लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में ही प्याज के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं आने वाले समय में ये दाम और बढ़ेंगे.
दरअसल, देश में अभी टमाटर के बढ़े दाम ने लोगों के खाने का स्वाद फीका किया है, लेकिन अब देश में प्याज के दाम बढ़ने से लोगो के बजट डगमगाने लगा है. छत्तीसगढ़ में वैसे तो पिछले एक हफ्ते में प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले हफ्ते यहां बाजार में प्याज 20 से 25 रुपये बिक रहे थे. वहीं अब ये प्याज 30 से 35 रुपये बिकने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में लोकल प्याज की पैदावार नहीं होने की वजह से इस वक्त यहां महाराष्ट्र के नासिक से प्याज आ रहा है.
नासिक से आ रही प्याज इसलिए बढ़े दाम
वहीं थोक भाव में बात करें तो थोक में 15 से रुपये किलो प्याज बिक रहा है. जो मार्केट में पहुंचने तक 30 से 35 रुपये का हो गया है. वहीं थोक व्यापारियों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में लोकल प्याज की पैदावार नहीं होने की वजह से इस समय ये महाराष्ट्र के नासिक से आ रहा है. जिसकी वजह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले समय में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं. एक थोक व्यापारी ने बताया कि प्याज के दाम अभी बढ़ने शुरू हुए हैं. इसलिए कई ऐसे लोग आ रहे हैं, जो प्याज को स्टॉक कर रहे हैं. उनका मानना है कि आने वाले समय में प्याज के दाम बढ़ जाएंगे तब वो प्याज की बिक्री करेंगे.