January 7, 2025

100 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भव्य मेला व भंडारा का आयोजन

shiv mandair..

०० राजधानी के पंडरी स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में स्वयंभू भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का भक्तो ने पूजा-अर्चना कर मांगी मनोकामना

०० दिन भर भक्तो का मंदिर परिसर में लगा रहा तांता, पूजन-हवन-अभिषेक से भक्तिमय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र

रायपुर| राजधानी के पंडरी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर जोकि लगभग 100 साल पुराना है वहां पर प्रतिवर्ष शिवरात्रि का भव्य मेले का आयोजन एवं भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया हजारों की संख्या में लोगों ने स्वयंभू भगवान भोलेनाथ का एवं माता पार्वती का महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से रुद्र अभिषेक के पश्चात दिन भर लोगों ने बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया|

मंदिर समिति प्रमुख अमित शर्मा ने बताया कि सुबह भगवान भोलेनाथ का एवं माता पार्वती के पूजन के पश्चात् शाम को महा आरती के बाद बाबा के मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया एवं रात्रि के प्रथम पहर में बाबा का दूध दही गन्ने के रस विभिन्न प्रकार के औषधियों के राष्ट्र केसर के जल से एवं औषधियों के जल से दूध दही से बाबा का पूजन कर अभिषेक किया गया| तत्पश्चात उनके भव्य श्रृंगार के पश्चात गर्भ ग्रह में रात भर के लिए दीपक की रोशनी की गई और उज्जैन के महाकाल से लाए गए मुखोटे को बाबा के शिवलिंग में लगाया गया| पूजन के पश्चात महाआरती की गई और प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गर्भ ग्रह में रात्रि में सिर्फ दीपक की रोशनी से बाबा का शिवरात्रि महा सिंगार करने के पश्चात शयन आरती की गई|

error: Content is protected !!