November 24, 2024

पढ़ई तुंहर दुआर : मोहित को मिला ‘हमारे नायक’ का खिताब, सबसे ज्यादा अटेंड की ऑनलाइन क्लास

सुकमा। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौर में भी पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत सुकमा के दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने जिले का मान बढ़ाया है।  कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे समय में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित हो रही है।  इस योजना के जरिए बच्चे वर्चुअल क्लास से सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जुड़े हुए हैं। 


योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारिक वेबपेज पर ‘हमारे नायक’ नाम से श्रृंखला शुरू की है।  ‘हमारे नायक’ में पूरे राज्य से उन शिक्षक और छात्रों को जगह मिलती है, जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके तहत शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले विद्यार्थी के रूप में ‘हमारे नायक’ में पहला स्थान मिला है।  मोहित की इस कामयाबी में शिक्षकों सहित उनके पिता अंजोर सिंह खरे और माता दामिनी खरे का महत्वपूर्ण योगदान है।  मोहित ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन क्लास से उन्हें बहुत लाभ हुआ और उसे पूरे राज्य के शिक्षकों से सीखने का मौका मिला है। 


उद्योग एवं वाणिज्य (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने मोहित की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुकमा का नाम रोशन किया है।  मंत्री कवासी ने कहा कि वर्तमान में जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और लगभग सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं में पारम्परिक शिक्षण गतिविधियां बंद है, इन विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ शासन का वैकल्पिक ऑनलाईन शिक्षण योजना ”पढ़ई तुंहर दुआर” योजाना सफल रही है।  शासन की इस योजना से राज्य के कई क्षेत्रों के बच्चे लाभान्वित होकर अपनी पढ़ाई को जारी रख रहे हैं। 


मोहित ने बताया कि वह रोज 5 से 6 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल होता है और उन्हें इन कक्षाओं में समझाए गए पाठ बड़े अच्छे से समझ में आता है।  उसने बताया कि सीजी स्कूल डॉट इन के जरिए से पढ़ाई में सबसे अच्छी बात यह लगी कि राज्यभर के चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का मौका मिलता है।  मोहित ने बताया कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने बनाया है. उसने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर भविष्य में आईएएस बनना चाहता है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version