December 23, 2024

पाकिस्तान : कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्रियों की मौत

paak

कराची।  पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  अधिकारियों के अनुसार विमान में 107 यात्री सवार थे।  इस घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।  हादसा जिन्ना हवाई अड्डे लैंडिंग के ठीक पहले हुआ। 

हादसा उस समय हुआ, जब लाहौर से उड़ान भरने वाली फलाइट संख्या पीके -303 कराची में उतरने वाली थी.

विमान मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सूत्रों के मुताबिक विमान में क्रू मेम्बर सहित कुल 107 लोग सवार थे.  

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, ‘पीआईए के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी दुखी हूं. मैं पीआईए के सीईओ से संपर्क में हूं, इस समय राहत और बचाव कार्य हमारी प्राथमिक्ता है. मृतकों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

बताया जा कहा है कि विमान का लैंडिग से एक मिनट पहले संचार टूट गया था. इस हादसे में आस-पास के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कुछ और लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. 

पाक सेना के एक अधिकारी के अनुसार सेना घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत और बचाव का काम कर रही है.

वहीं पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने हादसे के बाद कराची के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है.

error: Content is protected !!