Pankaja Munde : ‘मेरे नेता अमित शाह, जल्दी ही उनसे मिलूंगी’, पंकजा मुंडे का फिर दिखा आक्रामक अंदाज
बीड। जब रावण की अंतिम घड़ी आई तो उसे मुक्ति नहीं मिल रही थी. देवी पार्वती ने महादेव से कहा कि रावण आपका परम भक्त रहा है. इसे इतना क्यों भोगना पड रहा है. महादेव ने जवाब में कहा कि इस व्यक्ति में कई खूबियां हैं, लेकिन इसने एक स्त्री का अपमान किया है. इतना ही नहीं साधू के वेश में स्त्री का अपमान किया है. यह कहानी कहते हुए बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने आज (3 जून, शनिवार) अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाली हैं।
आज गोपनाथ मुंडे की पुण्य तिथि है. बीजेपी के दिवंगत नेता की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे कभी गरजीं, कभी उनका गला भर आया. पंकजा मुंडे ने कहा कि,’अमित शाह मेरे नेता हैं. मैं जल्दी ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाली हैं. मैंने अमित शाह से मुलाकात का वक्त मांगा है.’ उन्होंने कहा कि वे किसी के कंधे पर बंदूक रख कर वार करने वाली शख्सियत नहीं हैं और ना ही कोई उनके कंधे का इस्तेमाल कर सके, इतनी कमजोर हैं. पंकजा मुंडे ने इस मौके पर अपने पिता की लाइन दोहराते हुए कहा कि मैं ना रुकूंगी, न थकूंगी और ना ही किसी के आगे झुकूंगी.