December 26, 2024

बीजेपी काडर वाली पार्टी… पीएम मोदी ने बताया CM के रूप में क्यों चुने 3 अनजान चेहरे

NARENDRA MODI-11

नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उन चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया, जिनके नामों पर कोई दूर-दूर तक कयास नहीं लगा सकता था. मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित करते ही पार्टी ने सभी को चौंकाया. अब तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बात की है और उन्होंने बताया है कि बीजेपी एक काडर आधारित पार्टी है. हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में बता दिया ये कोई नए चेहरे नहीं हैं.

पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ ही परिवारों पर दशकों से मीडिया का फोकस ज्यादा रहा है. इस वजह से नए लोगों की प्रतिभा और उपयोगिता की चर्चा नहीं हो पाई है. इस कारण कई बार लोग नए लगते हैं. सच्चाई ये है कि वे नए नहीं होते हैं, उनकी एक अपनी लंबी तपस्या होती है, अनुभव होता है.

लोगों के भीतर हमेशा कार्यकर्ता जगा रहता है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी एक काडर आधारित पार्टी है. संगठन के हर स्तर पर काम करते-करते कार्यकर्ता कितने ही आगे पहुंच जाएं, लेकिन उनके भीतर का कार्यकर्ता हमेशा जगा रहता है.’ बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं, राजस्थान में वसुंधरा राजे की जगह भजनलाल शर्मा को सूबे की कमान सौंपी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की जगह विष्णुदेव साय को सत्ता की चाबी दी गई है.

बीजेपी ने तीनों राज्यों में चुनाव के समय मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान नहीं किया था. तीनों राज्यों में चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया. पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की, जिसके बाद लगातार सवाल उठ रहा था कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा. राज्य से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी रहा और जब एक-एक कर मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान किया तो तीनों नाम एकदम नए थे. तीनों मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी बताए गए.

बीजेपी ने साधे जातिगत समीकरण
बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के जरिए जातिगत समीकरण भी साधे हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश में मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं, जबकि राजस्थान में सामान्य वर्ग से आने वाले भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय के हाथ में कमान सौंपी गई है. यही नहीं, तीनों राज्यों में दो-दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.

error: Content is protected !!