December 24, 2024

पटना : रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकराकर टूटा, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

HELICOPTER

पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलिकॉप्टर तार से टकरा गया. जिससे उनके हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए. इस दौरान उनके साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी साथ थे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर के साथ हादसा सामने आया है. हादसा तब हुआ जब पटना एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर का पंखा एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया. इससे उनके हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया. हालांकि हादसे में केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ा है. रविशंकर प्रसाद इस हादसे के बाद सुरक्षित हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version