January 7, 2025

गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों को जीप समेत हाथी ने पलट लिया, शीशे तोड़े, भयावह वीडियो आया सामने

HATHI-AA

नीलगिरी। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक जंगली हाथी ने रात में गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हाथी ने फॉरेस्ट टीम के वाहन के शीशे तोड़ डाले। हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गये। मामला नीलगिरी जिले के पंदलूर का बताया जा रहा है। घटना कल रात की बतायी जा रही है। घटना का वीडियो वन विभाग की टीम ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।

जीप को हाथी ने पलट दिया : जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब वन विभाग के अधिकारी जीप में गश्त कर रहे थे। गश्ती के दौरान एक हाथी सड़क पर आ गया। वनकर्मी अपनी गाड़ी को पीछे लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अचानक हाथी ने दौड़ करक हमला कर दिया और वाहन का शीशा तोड़कर जीप को पलट दिया। जैसे तैसे इन लोगों ने अपनी जान बचाई।

नवंबर में भी हाथी ने वनकर्मी को किया था घायल

इससे पहले नवंबर में नीलगिरी के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के मसिनागुडी वन रेंज में जंगली हाथी ने एक कर्मचारी को हमला कर घायल कर दिया था। वन सूत्रों ने कहा कि हालांकि हाथी वन कर्मचारी से 50 मीटर की दूरी पर खड़ा था, लेकिन शाम 4.30 बजे वह अचानक उनकी ओर दौड़ पड़ा, जिससे दहशत फैल गई। एक वन अधिकारी ने कहा कि मारन खतरे से बाहर है, लेकिन उसके कुछ दांत टूट गए हैं और उसके हाथ और कूल्हे पर चोट आई है। मासिनागुडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें इलाज के लिए उधगमंडलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर का स्कैन कराने के लिए रेफर कर दिया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!