December 26, 2024

पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम को कोरोना, अस्पताल में दाखिल कराए गए

mohan_markam_476

रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। उन्हें देर शाम कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पीसीसी चीफ़ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को बालाजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम इसके पहले दो ऐसे मौक़े आए थे जबकि कोविड संक्रमित होने से बाल बाल बच गए थे। हाल का मामला विधानसभा सत्र के शुरु के ठीक एक दिन पहले का था। हालाँकि दोनों बार उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी।


लेकिन इस बार कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उनकी ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह सूचना जारी करते हुए आग्रह किया है कि अपने आप को क्वारनटाईन कर लें और कोरोना जाँच करा लें।  

error: Content is protected !!