April 10, 2025

श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय सील, कई नेता-कार्यकर्ता गिरफ्तार

PDP

श्रीनगर।  श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर दिया गया है. 

बता दें कि बीते दिनों पीडीपी प्रमुख महबूबी मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित बयान दिया था. 

मुफ्ती इससे पहले करीब 14 महीने तक हिरासत में थीं. हिरासत से मुक्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में मुख्य धारा के सात दलों ने अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए हाल में गठित अपने गठबंधन का नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को अध्यक्ष एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष चुनकर उसे औपचारिक स्वरूप प्रदान किया और कहा कि यह कोई ‘राष्ट्र विरोधी’ गठबंधन नहीं है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!