लोग नक्सलवाद से ऊब गए हैं, दो साल में हमने माहौल बदला : CM बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्धा के गांधी सेवाग्राम आश्रम में नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ‘अहिंसा का कोई विकल्प नहीं है. जो रास्ता गांधीजी ने दिखाया था, आज भी वही रास्ता हमारे लिए है. अब लोग हिंसा से उब गए हैं. नक्सलवाद से उब गए हैं.’
सीएम बघेल ने कहा कि वहां के आदिवासियों का विश्वास पिछली सरकार खो चुकी थी. हम लोगों ने उनका विश्वास हासिल किया है. उन्हें जमीन देने का काम किया है. तेंदूपत्ता खरीदने का काम किया है. वनोपज की खरीदी की व्यवस्था की गई है. खरीदी के बाद प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिल सके, क्षेत्र का विकास हो सके. सीएम ने कहा कि लोगों का विश्वास जीतने के साथ विकास भी किया जा रहा है. इससे 2 साल में काफी माहौल बदला है.