January 1, 2025

राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का प्रदर्शन अभी भी जारी, गांधी मूर्ति के पास दे रहे हैं धरना

Screenshot_129-2

नई दिल्ली।  राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का संसद परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है. सांसदों का कहना है कि रातभर धरने पर बैठे रहेंगे. इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं ने धरना दे रहे सांसदों का मौके पर पहुंचकर समर्थन किया। 

सांसद अपने साथ तकिया और गर्मी से बचने के लिए पंखे लेकर आए हैं. धरने के संबंध में एक सांसद ने कहा, ‘‘यह अनिश्चितकालीन धरना होने जा रहा है. हम झुकेंगे नहीं.’’

निलंबित किए गए सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, कांग्रेस  के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, आप के संजय सिंह, माकपा के केके रागेश और इलामारम करीम शामिल हैं. सभी सांसद कल कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में विरोध कर रहे थे.  

error: Content is protected !!