April 7, 2025

देशभर में पेट्रोल-डीजल ने तोड़ी कमर : कम वैट दर के कारण छत्तीसगढ़ में अब भी राहत

petro-pump
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। पेट्रोल-डीजल (Petrol & Diesel) की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में मचे हड़कंप के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि यहां अब भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में जहां पेट्रोल (Petrol) 12 रुपए तक और डीजल (Diesel) 4 रुपए तक सस्ता बिक रहा है. यहां राहत इसलिए मिली है, क्योंकि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार ने वैट दर कम रखी है.

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पेट्रोल पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 25 प्रतिशत प्लस 2 रुपए तथा डीजल पर 25 प्रतिशत प्लस 1 रुपए प्रति लीटर आरोपित किया जाता है. रायपुर जिले में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 87 रुपए 28 पैसे है, वहीं डीजल की कीमत 85 रुपए 66 पैसे प्रति लीटर है, जबकि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पेट्रोल 96 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 86 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.

इसी प्रकार मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल 99 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 89 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में पेट्रोल 87 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 84 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर है. झारखंड के सिमडेगा में पेट्रोल 87 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 85 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. ओडिशा के बरगढ़ में पेट्रोल 90 रुपए 64 प्रति लीटर तथा डीजल 87 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर है.

गौरतलब है कि पेट्रोल का बेस प्राइज 19 रुपए 48 पैसे है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 32 रुपए 98 पैसे आरोपित किए जाते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 रुपए 11 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है. इसी तरह डीजल का बेस प्राइज 28 रुपए 66 पैसे है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 31 रुपए 83 पैसे आरोपित किए जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 16 रुपए 12 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version