लगातार 5वें दिन दाम बढ़े : 100 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां जानें आपके शहर में कितना है रेट
रायपुर/ नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमते हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं. ऐसे में लगातार पांचवे दिन तेल के दाम बढ़े हैं. इन कीमतों के बढ़ने के बाद राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीज़ल के दाम बीच मामूली अंतर् रह गया हैं। दिल्ली सहित देश में पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच मात्र 9 रुपये 70 पैसे का अंतर रह गया है. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम आम आदमी की जेब पर बुरा असर डाल रहे हैं. रायपुर में आज पेट्रोल 87 रुपये को छूने के लिए उतावला दिख रहा हैं।
वैश्विक बाजार में तेल के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है. ऐसे में भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में आग लगी हुई है. बेंट क्रूड ऑयल कल से ही 60 डॉलर के पार चल रहा है. हाल ही में ब्रेंट क्रूड ऑयल ने 61 डॉलर के लेवल को भी पार कर दिया था. ऐसे में जनवरी 2020 के बाद तेल का यह सबसे उच्चतम भा है. विशेषज्ञों के मुताबिक तेल के भाव में आगे भी तेजी बनी रहेगी.
अगले पेट्रोल की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये, मंबई में 94.93 रुपये, कोलकाता 89.73 रुपये, चेन्नई में 90.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अगर डीजल के भाव की बात करें तो दिल्ली में 78.74 रुपये, मुंबई में 85.70 रुपये, कोलकाता में 82.33 रुपये और चेन्नई में 83.86 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर और HPCL कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।