April 13, 2025

PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, अटकलें शुरू क्या कहेंगे

pm_modi_address
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। Lockdown 4.0 की अटकलों के बीच PM Modi आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी और 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद की रणनीति पर चर्चा की थी। इसके साथ ही अटकलों को दौर शुरू हो गया है कि पीएम मोदी क्या कह सकते हैं? कुछ लोग राहत पैकेज की बात कर रहे हैं तो कुछ का मानना है कि पीएम एक बार फिर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों का हौसला बढ़ाएंगे। हालांकि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, इस पर अभी ऐलान मुश्किल लग रहा है। 


अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी ग्रामीण इलाकों के लिए कोई घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा था कि देश के बड़े ग्रामीण इलाके तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच सका है। ऐसे में वहां आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version