March 20, 2025

PM Internship Scheme : 5000 रुपये महीने भत्ता, एक साल तक टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग, कोंडागांव में लगा शिविर, जानें कौन है इस योजना के लिए पात्र

KONDA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में आने वाले युवाओं को इस इंटर्नशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही युवाओं का फ्री रजिस्ट्रेन किया जा रहा है। जिससे युवाओं को इस योजना का लाभ मिल सके। युवा 31 मार्च तक जाकर इस शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि यह जिला नक्सलियों के कारण प्रभावित रहा है। जिस कारण से ग्रामीण इलाके को लोगों को योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती है।

क्यों शुरू की गई है योजना
बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में इच्छुक कैंडिडेट्स अपना फ्री रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में युवाओं को जानकारी दी जा रही है।

क्या है पात्रत्ता
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले कैंडिटेट्स की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या स्नातक होनी चाहिए। उम्मीदवार के किसी भी पूर्णकालिक रोजगार या शैक्षिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए एवं उसके पारिवारिक की आय वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 लाख से कम होनी चाहिए और उसके परिवार का कोई भी सदस्य स्थायी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।

हर महीने मिलेंगे पांच हजार रुपये
ट्रेनिंग के दौरान 1 साल तक हर महीने स्टाइपेंड के रूप में 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही 6000 रुपये की राशि का वन टाइम ग्रांट के रूप में प्राप्त होगा। आवेदक अपना पंजीयन ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। कैंडिटेट्स अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं मॉडल करियर सेण्टर कोण्डागांव से सम्पर्क कर सकते हैं।

क्या है इस योजना का मकसद
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में ट्रनिंग देने का अवसर देना है। इससे युवाओं को प्रैक्टिकल तौर पर काम सीखने का अनुभव मिलेगा। जिससे भविष्य में उन्हें रोजगार मिलने की संभावना होगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version