January 12, 2025

पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा, फिल्मी सितारों ने कसा तंज

mano

मुंबई। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दिया, जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ के लॉकडाउन पैकेज का भी ऐलान किया, साथ ही उन्होंने लॉकडाउन 4.0 का भी इशारा दे दिया। 

पीएम मोदी के संबोधन पर बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए. इनमें से कुछ फिल्मी हस्तियों ने लॉकडाउन के बीच सरकार के रवैये और पीएम मोदी के हालिया पैकेज की घोषणा पर कटाक्ष भी किया.म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘अब किसी ने कहा कि 20 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज दिया जाएगा, क्या गरीब की कोई अहमियत नहीं है? प्रवासी मजदूरों के बारे में ऑनलाइन कोई बातचीच नहीं देख रहा हूं, आप?’


विशाल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जिस व्यक्ति ने अपने परिवार-समेत पैरों के बल शहर से गांव तक का फासला तय करने की ठान ली है, उस से ज्यादा आत्मनिर्भर कौन है? अब क्या ये आत्मबल है या मजबूरी और लाचारी?’

विशाल का यह ट्वीट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर बनने वाली बात पर तंज था.अभिनेता और राजनेता प्रकाश राज ने भी इस कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘आज 8 बजे, खाली बर्तन ज्यादा खनकते हैं. #जस्टआस्किंग.’

प्रकाश का यह ट्वीट काफी वायरल भी हो रहा है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.’थप्पड़’ निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक शराब की बोतल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें रात 8 बजे लिखा हुआ है. सिन्हा ने टवीट किया, ‘ये क्यूं भेजा किसी ने मुझे?’


दक्षिण भारतीय अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने ट्वीट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदीजी जैसा आपने 2014 में वादा किया था, उसे देखते हुए लोगों के एकाउंट में 15 लाख रुपये डालने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है. आपको नहीं लगता कि संकट के समय में यह सबसे बड़ी मदद होगी?’ 

error: Content is protected !!