April 2, 2025

बिना सुरक्षा प्रबंध अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे PM मोदी

modi4
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे और माथा टेका. उन्होंने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी.

प्रधानमंत्री अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे थे, इसलिए यहां कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं था. न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे गुरु के चरणों में आनंदमय समय बिताने का अवसर मिला. गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती मनाना मेरे लिए गर्व की बात है; उसी तरह अब गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 400 वीं जयंती के समारोह की सेवा मेरे पास आई है.

बता दें कि दिल्ली का गुरुद्वारा रकाबगंज सिखों का पवित्र स्थल है. गुरुद्वारा संसद भवन के नजदीक स्थित है. निर्माण सन 1783 में हुआ था. यहीं पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version