अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को घर पहुंचते ही लगाया गले, डेलावेयर में द्विपक्षीय वार्ता जारी
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच डेलावेयर के ग्रीनविले में द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी अपने होटल वेलमिंगटन गए, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। अब वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान यह बाइडेन के साथ अमेरिका में उनकी दूसरी द्विपक्षीय वार्ता है। राष्ट्रपति जो बाइडेन की बतौर राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी के साथ यह संभवतः आखिरी द्विपक्षीय बैठक होगी। क्योंकि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है और राष्ट्रपति जो बाइडेन इस दौड़ में शामिल नहीं हैं। नवंबर में अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। ऐसे में यह जो बाइडेन की पीएम मोदी के साथ आखिरी बैठक है।