December 27, 2024

चलती ट्रेन में निकला जहरीला सांप, यात्रियों के सामने फैलाया फन, Video देख कांप जाएगी रूह

szvc

भुसावल। जरा सोचिए कि अगर आप कहीं जा रहे हैं और अचानक से सामने सांप आए तो उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ऐसा ही एक मामला ट्रेन में सामने आया है। यात्री एसी कोच में आराम फरमा रहे थे, तभी साइड अपर सीट पर एक जहरीला सांप फन फैलाकर बैठ गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर ट्रेन में सांप निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, गरीब रथ एक्सप्रेस 12187 में रविवार को अचानक से जहरीला सांप निकला। यह ट्रेन शाम 7.50 बजे जबलपुर से चलकर मुंबई शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही थी, लेकिन भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस के एससी कोच G17 में साइड अपर सीट नंबर 23 के पास 5 फीट लंबा सांप लटका दिखा।

सांप देखते ही कोच में मचा हड़कंप

पहले तो यात्रियों को पता नहीं चला, लेकिन इस दौरान एक यात्री ने सांप को देखा और दूसरे सहयोगी को बताया। सांप को देखते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वो चीखने चिल्लाने लगे। कोच में भय का माहौल था और यात्रियों ने इसकी सूचना स्टाफ को दी। इस दौरान कुछ यात्रियों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में डरे सहमे नजर आए यात्री

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साइड अपर सीट पर सांप लटकता हुआ नजर आ रहा है और यात्री डरे सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने बीच में ट्रेन को रोका और यात्रियों को दूसरे कोच में भेजा। साथ ही G17 कोच को लॉक कर दिया गया। अब सवाल उठता है कि एससी कोच में सांप कहां से आया और कहां छिपा था।

रेलवे ने दी सफाई

इसे लेकर पश्चिम मध्य रेल जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि सांप निकलने की घटना सामने आई है और मामले की जांच की जा रही है। कसारा रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई। रेलवे स्टाफ की ओर से नियमित रूप से बोगियों की साफ-सफाई कराई जाती है।

error: Content is protected !!