December 24, 2024

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर

bijapur

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिलान्तर्गत  बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली विरोधी अभियान के दौरान पुलिस, CRPF की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बासागुड़ा में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों को इनामी नक्सली को मार गिराने में सफलता मिली हैं. 


पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि सीआरपीएफ 168 बटालियन नक्सल विरोधी संयुक्त अभियान के दौरान सुबह 9.30 बजे बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कोरसागुडा और आउटपल्ली के बीच जंगलों में पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है.


पुलिस पार्टी ने नक्सली के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना स्थल की सर्चिंग जारी है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के पास और भी कुछ खुलासा होने की आशंका जताई है. फिलहाल घटनास्थल से पुलिस की टीम नहीं लौटी है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version