January 6, 2025

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो माओवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

pamed

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर बासागुड़ा पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान सुबह करीब 11 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च अभियान जारी है. टीम लौटने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी.

दो नक्सली ढेर: पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो नक्सली ढेर हो चुके हैं. इलाके के पुलिस के जवानों से चारों ओर से घेर लिया है. मुठभेड़ को लेकर आला अफसर भी नजर बनाए हुए हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के के दौरान जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. पुलिस को इसी बीच सूचना मिली की कुछ नक्सली जंगल के कोर एरिया में मौजूद हैं. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को ललकारा. जवाबी फायरिंग फिलहाल दोनों ओर से जारी है.

फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. हमारे सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ऑपरेशन को पूरा करने के बाद जब जवान लौटेंगे तब पूरी जानकारी साझा की जाएगी. :राजेंद्र यादव, बीजापुर,पुलिस अधीक्षक

अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद बैकफुट पर नक्सली: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीजापुर में सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं. अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद से नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भी सक्रिय है. 7 नवंबर को बीजापुर के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के पास पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया था. वहीं 5 नवंबर को सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था. जवानों ने IED को निष्क्रिय किया.

error: Content is protected !!