March 30, 2025

CG : ‘बीजेपी सरकार अच्छा काम कर ही है’, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने की तारीफ, तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं अमितेश शुक्ल के पिता

AMITESH

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने बीजेपी सरकार के काम की तारीफ की है। मंगलवार को रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए अमितेश शुक्ल ने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अच्छा काम कर रही है। अमितेश शुक्ल के इस बयान के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है। अमितेश शुक्ल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस को नगरीय निकाय चुनावों में करारी हार झेलनी पड़ी है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सरकार के कामों पर लगातार सवाल उठा रहा है।

क्या कहा अमितेश शुक्ल ने
पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने विष्णुदेव साय सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा- नक्सल मोर्चे के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वह तारीफ करने योग है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के मामले में बहुत अच्छा काम हुआ है। सरकार की कार्रवाई का बड़ा अच्छा परिणाम भी सामने आया है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की भूमिका बड़ी सकारात्मक रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बस्तर में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव का विरोध नहीं किया है।

नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर क्या बोले
नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा- यह हाई कमान के क्षेत्र का मामला है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपने हिसाब से फैसला करेगा। हाई कमान अभी सब चीजों का विश्लेषण कर रहा है। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य के संगठन में बदलाव हो सकता है। निकाय चुनाव में हार के बाद एक बार फिर से इस मुद्दे ने जोर पकड़ा है।

बीजेपी वाले गुजरात चले जाएं
विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि बीजेपी वाले गुजरात क्यों नहीं चले जाते हैं। इन सब लोगों को गुजरात में जाकर बस जाना चाहिए। जिस नाम की है माला जपते हैं वह गुजरात का है। बता दें कि बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को इटली चले जाना चाहिए।

कौन हैं अमितेश शुक्ल
अमितेश शुक्ल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता हैं। अमितेश शुक्ल, अविभाजित मध्य प्रदेश के तीन बार से सीएम रहे पंडित श्यामाचरण शुक्ल के बेटे हैं। वहीं, उनके दादा रविशंकर शुक्ल मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। उनके चाचा विद्याचरण शुक्ल भी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं।

error: Content is protected !!
News Hub