December 26, 2024

UPSC के नये अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी, मई 2021 तक रहेगा कार्यकाल

UPSC-Professor-Pradeep-Kumar-Joshi

नईदिल्ली ।  छत्तीसगढ़ पीएससी के अध्यक्ष रहे  प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी के नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार यूपीएससी के नए अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर जोशी का कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा। प्रोफेसर जोशी इसके पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों के अध्यक्ष थे। वे मई 2015 में यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। 


इस समय भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल ए एस भोंसले (सेवानिवृत्त), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम सत्यवती, भारत भूषण व्यास, टी सी ए आनंद और राजीव नयन चौबे यूपीएससी के अन्य सदस्य हैं।  जोशी की नियुक्ति अध्यक्ष के तौर पर हो जाने के बाद यूपीएससी में एक सदस्य की जगह खाली हो गई है। 

error: Content is protected !!