November 23, 2024

राजस्थान में कोई बड़ा खेल होने की तैयारी! एक होटल में रुके थे बीजेपी के विधायक, हाथापाई होने की भी खबर

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है। इसी बीच राज्य में किसी बड़े खेल होने की संभावना भी जताई जाने लगी है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात को भारतीय जनता पार्टी में हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी कोटा संभाग के 5-6 विधायक सीकर रोड एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। इन विधायकों ने रात में ही बहरोड़ जाने का प्लान बना लिया था।

विधायकों के जब बहरोड़ जाने की बात तय हुई तो वहां मौजूद एक नए विधायक को अखर गई। जिसके बाद उस विधायक ने दूसरे विधायकों को कहा कि ये बात वो अपने पिता को बता देंगे। जिसके बाद वो कमरे से बाहर आकर पूरी बात अपने पिता और संगठन से जुड़े नेताओं को फ़ोन कर ख़ुद बता दी।

भाजपा नेताओं में मचा हडकंप
इस कांड की खबर लगते ही प्रदेश भाजपा नेताओं में हडकंप मच गया। जिसके बाद प्रदेश के कुछ नेताओं को तुरंत उस रिसॉर्ट भेजा गया। नेताओं के पहुंचने के बाद यहां आपस में ही हाथापाई होने की नौबत आ गई। हालांकि बाद में बातचीत से मामला सुलझा लिया गया और उसके बाद सुबह 4 बजे उन विधायकों को वहां से निकाला गया। बताया जा रहा है ये सब प्रदेश के किसी बड़े नेता के कहने पर हुआ है।

दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे
वहीं सीएम के नाम को लेकर बने संशय के बीच प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच चुकी हैं। वह देर रात ही दिल्ली आई हैं। बताया जा रहा है कि वह आज कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। इससे पहले चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के कई विधायक राजे से मुलाकात करके उन्हें सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं। जानकार इसे वसुंधरा राजे की केंद्रीय आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति का एक हिस्सा बता रहे हैं। अब उनके दिल्ली आने पर चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया है। हालांकि उन्होंने दिल्ली आने की वजह पारिवारिक बताया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version