December 23, 2024

प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज

modi

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों के लिए आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है. यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने में मददगार होगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज मेड इन इंडिया एप को बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप समुदाय के बीच अपार उत्साह है.’ 

बता दें कि भारतीय एप्स के लिए एक मजबूत तंत्र के समर्थन और निर्माण करने के उद्देश्य के साथ, अटल इनोवेशन मिशन के साथ साझेदारी में नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया. यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने में मददगार होगा.

इस एप इनोवेशन चैलेंज को दो ट्रैक के तहत लॉन्च किया गया है. पहला, पहले से मौजूद एप को आगे बढ़ाना और दूसरा, नए एप को विकसित करना.

1. कार्यालय उत्पादकता और घर से काम

2. सोशल नेटवर्किंग

3. ई-लर्निंग

4. मनोरंजन

5. स्वास्थ्य और कल्याण

6. एग्रीटेक और फिन-टेक सहित व्यवसाय

7. समाचार

8. खेल 

error: Content is protected !!