April 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी कल शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित

modi

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी . प्रधानमंत्री कोरोना संकट को लेकर कल एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे उनका संबोधन होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वो चीन सीमा के साथ-साथ कोरोना के मुद्दे पर भी अपनी बातें रखेंगे। आपको बता दें कि देश में अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। ऐसे में लाकडाउन के मुद्दे पर तो कुछ ज्यादा चर्चा नहीं होगी।

 
लेकिन माना जा रहा है कि वो इस दौरान कोरोना से जुड़ी बातों, सुझाव और केंद्र सरकार की नीतियों के मद्देनजर कुछ अहम बातें जनता के साथ साझा करेंगे। अनलॉक में ये पहला संबोधन प्रधानमंत्री का होगा। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान वो तीन बार अपनी बातों को जनता के सामने रख चुके थे। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!