April 27, 2024

पृथ्वी शॉ ने लगाया दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने आठवें भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली।  विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शॉ ने 45 वें ओवर में सिंगल के साथ अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में 6 शतक लगा चुके शॉ का उच्चतम स्कोर 150 रन था जो उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ बनाया था.

विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 152 गेंदों में का सामना करते हुए 227 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 5 छक्के लगाए. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से पृथ्वी शॉ को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. जिसके बाद शॉ घरेलू क्रिकेट में अपने फॉर्म से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

ऐसा करके वो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले 8 वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं, जो उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज थे. उनके बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन और कर्ण कौशल हैं.

error: Content is protected !!