December 24, 2024

पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार बने छत्तीसगढ़ का सुपुत्र प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक

sandeep-pathak

०० लोरमी निवासी और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक को आप ने बनाया उम्मीदवार 

रायपुर| प्रदेश की राजनीति से दूर, पर यहां के कुछ साधारण चेहरे अब दूसरे राज्यों की सियासत में खास होते जा रहे हैं। नया नाम लोरमी के रहने वाले और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का है। डॉ. संदीप को आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद डॉ. संदीप के छत्तीसगढ़ स्थित घर में जश्न का माहौल है।

पंजाब से राज्यसभा की 7 में 5 सीटों पर कार्यकाल 9 अप्रैल में खत्म होने वाला है। इसके लिए 21 मार्च यानी आज राज्यसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख है। 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित है। इस बार आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की 7 में से 6 राज्यसभा सीट आप के खाते में जा सकती हैं। फिलहाल पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है।इस बीच आप ने राज्यसभा के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के सह प्रभारी राघव चढ्ढा और तीसरा नाम आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक का है। संदीप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। संदीप का परिवार आज भी बटहा गांव में निवास करता है। संदीप के नाम की घोषणा जैसे ही हुई, गांव में जश्न शुरू हो गया। सबने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। अब उनकी जीत का इंतजार है। बटहा में रहने वाले किसान शिवकुमार पाठक के बड़े पुत्र संदीप पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था। संदीप से छोटे उनके भाई प्रदीप पाठक औऱ बहन प्रतिभा पाठक हैं। डा. संदीप पाठक की प्राइमरी शिक्षा लोरमी के ही गांव में हुई है। इसके बाद वह 6 वीं की पढ़ाई के लिए बिलासपुर चले गए। वहां से एम्एससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद और फिर करीब 6 साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद वह भारत लौटे, बताया जाता है कि डा संदीप ने काफी समय तक प्रशांत किशोर की टीम में रहकर दिल्ली चुनाव के लिए काम भी किया था। उसके बाद वह अरविंद केजरीवाल के सलाहकार टीम में जुड़ गए। संदीप के बारे में कहा जाता है कि पंजाब में आप की सरकार बनानें में पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने बड़े रणनीतिकार की भूमिका अदा की है। वो बीते कुछ समय से पंजाब में आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा करनें के लिए काम भी कर रहे थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version