पुडुचेरी।  केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में राजनीतिक संकट गहरा गया है. कांग्रेस के लिए सरकार बचा पाना अब मुश्किल दिख रहा है. विधानसभा में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार को एक और कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दे दिया.

राज भवन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक के. लक्ष्मी नारायणन ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष वीवी सिवाकोलुंधु से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा पत्र सौंपा.

इससे पहले कांग्रेस के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे पुडुचेरी की नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. जिसके कारण पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहीं तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...