December 22, 2024

पुलवामा हमला : एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की

pulwama-jk

श्रीनगर।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमला के मामले में चार्जशीट दायर कर दी. गौरतलब है कि साल 2019 में पुलवामा हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। 

बता दें कि जुलाई में, एनआईए ने इस हमले के सातवें आरोपी बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया था.

बिलाल अहमद कुचे पर पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों को शरण देने और उनका समर्थन करने का आरोप है. हमले के मुख्य अपराधी इसके घर पर ही रुके थे, जहां अन्य आतंकवादियों के साथ हमले की योजना बनाई गई थी.

बिलाल अहमद ने आतंकियों को मोबाइल फोन भी दिए थे जिससे वे हमले को अंजाम देने से पहले एक-दूसरे से संपर्क कर सकें. एजेंसी के अनुसार, आतंकी सहयोगी कुचे द्वारा दिए गए मोबाइल फोन से आतंकवादी आदिल अहमद डार का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था, जो हमले के बाद वायरल हुआ था.  

error: Content is protected !!