April 16, 2025

हाईकोर्ट में प्यून मंतोश कुमार का सपना हुआ पूरा, KBC में जीते 3.2 लाख रुपए

bsp-kbc
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने मंतोष कुमार ने प्रदेश का मान बढ़या है. पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मंतोष कुमार ने 3.2 लाख रुपए की राशि जीतने में कामयाबी हासिल की है. मंतोष हाईकोर्ट में बतौर प्यून का काम करते हैं.

बिलासपुर के तिफरा इलाके में रहने वाले मंतोष कुमार ने मई 2020 में ‘कौन बनेगा करोड़पति शो’ में शामिल होने के लिए पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया था. जिसके बाद 10 नवंबर को उन्हें इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया.

शो मे खेल के दौरान उन्होंने 10वें प्रश्न का तो अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए उत्तर दे दिया, लेकिन 11वें प्रश्न में वह फंस गए और गलत जवाब दे दिया, लेकिन तब तक मंतोष कुमार तीन लाख से ज्यादा रुपए जीत चुके थे. मंतोष कुमार ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां नानू बाई को दिया है, जिन्होंने पिता के गुजरने के बाद होटल में समोसे बेचकर उनका लालन-पालन कर उन्हें अच्छी शिक्षा दी.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version