January 10, 2025

CG : घूसखोर बाबू पर गिरी गाज; कलेक्टर ने किया निलंबित, ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था

KWDDDDD

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के घूसखोर बाबू को कलेक्टर ने निलंबित किया। 13 सितंबर को जनपद के बाबू को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। सरपंच से आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

दरअसल यह पूरा मामला बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र का है। जहां पर एक घूसखोर बड़े बाबू को 13 सितंबर को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरपंच से आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने जनपद पंचायत के बड़े बाबू नरेन्द्र राउतकर को गिरफ्तार किया था। वहीं अब कलेक्टर ने इस पर एक्शन लेते हुए घूसखोर बाबू को निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version