December 26, 2024

मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल : रामचन्द्रपुर और सनावल में एक-एक एमबीबीएस डॉक्टर ने किया पदभार ग्रहण

cm-ghoshana

०० मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान 5 मई को सनावल में की थी दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की पदस्थापना की घोषणा

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप रामचन्द्रपुर और सनावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक एमबीबीएस डॉक्टर ने पदभार ग्रहण  कर लिया है। मुख्यमंत्री ने 5 मई को सनावल में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता की मांग पर इन स्थानों पर एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना करने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा 11 मई को इन दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया, जिसके परिपालन में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामचंद्रपुर में डॉ. हेमंत दीक्षित और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सनावल में डॉ. अंकित सिंह ने पदभार ग्रहण कर मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।  

error: Content is protected !!