December 22, 2024

रक्षा मामलों की ‘बैठकों’ से नदारद राहुल देश को कर रहे हतोत्साहित : जेपी नड्डा

jp

नई दिल्ली।  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है।  जेपी नड्डा ने राहुल पर रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से नदारद रहने का आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा है कि वह लगातार देश को हतोत्साहित करने में लगे हुए हैं। 

नड्डा ने कहा कि राहुल सैन्य बलों की बहादुरी पर सवाल करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल हर वह काम करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता को नहीं करनी चाहिए.बकौल नड्डा, ‘राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से जुड़े हुए हैं जहां रक्षा मामलों में समितियां मायने नहीं रखतीं, केवल कमीशन का महत्व होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा. यह वास्तव में निराश करने वाला है. 

error: Content is protected !!