December 22, 2024

डिजिटल न्यूज वेबसाइट और उससे जुड़े पत्रकारों के यहां पड़ी रेड, पहले ईडी ने भी की थी छापेमारी

Untitled-1-2

नईदिल्ली। डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उससे जुड़े कुछ पत्रकारों के यहां रेड पड़ी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर रेड चल रही है। न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर ईडी ने पहले छापेमारी की थी। उनके कुछ इनपुट के बाद स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है।

अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा हुआ था दर्ज

साल 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले न्यूज क्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिए न्यूज क्लिक को प्राप्त हुई थी। इसी के बाद ईडी ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने उस वक्त न्यूज क्लिक के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दी थी। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल न्यूज क्लिक और इससे जुड़े पत्रकारों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

नया केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज क्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डाटा रिकवर किया। स्पेशल सेल ने नया केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

error: Content is protected !!