रायगढ़ : बिजली करंट से हाथी की मौत, वन अमला पुलिस के साथ मौके पर
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलान्तर्गत धरमजयगढ़ वनमंडल के गेरसा गांव में आज सुबह करीब पांच बजे एक हाथी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हाथी की मौत बिजली के खुले तार से करंट लगने के चलते हुआ हैं। बिजली का तार अवैध तरीके से खंभे से ले जाया गया था। राज्य में आज एक ही दिन के भीतर यह दूसरे हाथी की मौत हैं।
हाथी के मौत की सूचना पाते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और 2 आरोपियों को पकड़ लिया। वन विभाग इस मामले में एफआईर दर्ज़ करा रही है। पुलिस वन विभाग के सहयोग और अव्यवस्था से निपटने के लिए तैनात है। गिरफ्तार लोगों का नाम भादो राम राठिया और बलसिंह है।
पुलिस और वन विभाग को संदेह है कि अवैध बिजली के तार इन्होंने ही लगाया था। एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि अभी जांच जारी है, दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूरी जांच होने के उपरान्त के वस्तुस्थिति का पता चल जायेगा।