April 7, 2025

CG : बाइक सवार को बस छूकर निकल गई मौत! 13 सेकेंड के इस वीडियो को देख हैरान हो जाएंगे आप

BIKE
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रायगढ़ में भारी बारिश के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर आ गया। रायगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक बाइक सवार युवक बाइक समेत नाली में घुस गया। बड़ी बात ये रही कि युवक को ज्यादा चोट नहीं आई है। हालांकि 15 सेकंड के इस वायरल वीडियो को देखकर आप दांतों तले ऊंगली दबा लेंगे।

भारी बारिश के कारण नालों का पानी सड़क में आ गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक अपनी बाइक पर बैठकर अंडर ब्रिज से जा रहा था इसी दौरान उसे सड़क का गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गया। हालांकि वहां से गुजर रहे दूसरे लोगों ने युवक की मदद की और उस युवक को उठाया। बाद में युवक अपनी बाइक लेकर वहां से चला गया लेकिन तब तक वहां मौजूद किसी ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

रविवार की बताई जा रही है घटना
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि घटना रविवार शाम की है। युवक रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर रहा था इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। सड़क पर पानी भरा था जिस कारण से युवक को गड्ढा दिखाई नहीं दिया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि हादसे में युवक के सिर पर चोट आई हैं। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसे किस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कई जिलों में हो रही है बारिश
छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य में मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर से एक्टिव ह गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। राजधानी रायपुर में भी लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। हालांकि कुछ निचली बस्तियों में पानी भी भर गया है। वहीं, कई सड़कों में पानी आने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version