January 1, 2025

पहली महिला टिकट चेकर जिन्होंने जुर्माने में वसूले 1 करोड़ रुपये, रेलवे ने की तारीफ

TT

नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने हाल ही में एक महिला टिकट चेकर की तारीफ की है. यह तारीफ इसलिए की गई है क्योंकि वह पहली ऐसी भारतीय महिला टीसी बनी हैं जिन्होंने यात्रियों से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन वसूल किया है. वह दक्षिणी रेलवे में प्रिंसिपल टिकट इंस्पेक्टर के तौर पर पदस्थ हैं. रेल मंत्रालय ने उनके ट्विटर पर पोस्ट करके इस अचीवमेंट को हासिल करने पर उन्हें बधाई भी दी है.

दरअसल रेल मंत्रालय ने अपने अकाउंट से एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने महिला टिकट चेकर रोजलिन अरोकिया मैरी का जिक्र किया है. रेल मंत्रालय ने उन्हें बधाई दी है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा है कि वह अपने कर्तव्यों के प्रति बहुत ही प्रतिबद्धता के साथ काम करती हैं. रेलवे ने अपने ट्वीट में ही रोजलिन अरोकिया मैरी के अचीवमेंट का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह भारत की पहली महिला टिकट चेकर बन गई हैं जिन्होंने टिकट जांच में 1.03 करोड़ रुपये वसूल किया है.

रेलवे ने यह पोस्ट एक दिन पहले ही शेयर किया है. जब यह ट्वीट किया गया था तब से अभी तक इस पर 700 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और साढ़ें तीन सौ से ज्यादा लोगों ने इस रीट्वीट किया है. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें इस अचीवमेंट को हासिल करने पर बधाई दी है और कुछ लोगों ने उनके काम करने के जज्बे को सलाम किया है.

बता दें कि रेलवे ने कुछ दिन पहले ही बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए और पूरे देश में सबसे ज्यादा जुर्माना वसूलने पर चेन्नई डिविजन की तारीफ की थी. यहां पर तीन टिकट चेकर्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे चेन्नई डिवीजन के चीफ टिकट इंस्पेक्टर एस. नंद कुमार ने एक साल में 27,787 लोगों की पकड़ा और उनसे कुल मिलाकर 1.55 करोड़ रुपये वसूल किए. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उनके अलावा सीनियर टिकट इंस्पेक्टर सक्थिवेल ने रेलवे नियमों के खिलाफ सामान ले जाने और बिना टिकट यात्रा करने वालों से 1.10 करोड़ रुपये वसूल किए हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version